विदेश

चीन में भूकंप, 46 लोगों की मौत


(बी बी सी हिन्दी) सरकारी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीन के पश्चिमी सिचुयान प्रांत में आए भूकंप में सैकड़ों लोगों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है. सरकारी टीवी के मुताबिक अब तक 46 लोगों के मारे जाने की ख़बर है और 400 से ज़्यादा घायल हुए हैं.


यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई है. इस इलाके में पहले भी भूकंप आ चुका है. मई 2008 में सिचुआन में आए भूकंप में करीब 90 हज़ार लोग मारे गए थे. इसकी तीव्रता 8.0 थी यूएसजीएस के अनुसार भूकंप स्थानीय समय मुताबिक सुबह आठ बजकर दो मिनट पर आया. शिनहुआ का कहना है कि झटके केंद्र से 71 किलोमीटर दूर राजधानी चेंदगू में भी महसूस किए गए. एक आधिकारिक वेबसाइट ने सिचुयान भूकंप ब्योरा के हवाले से लिखा है कि भूकंप में सैकड़ों लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं

No comments:

Post a Comment